0
0
Read Time:54 Second
चमोली।जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण श्री बद्रीनाथ में अलकनन्दा नदी व अन्य सहायक नदियों का जलस्तर अत्याधिक बढ़ गया है। वर्तमान में बरसात के मौसम में नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से नदियों में लोगो के डूबने की घटनायें अधिक होने के कारण थाना श्री बद्रीनाथ पुलिस द्वारा आमजन व श्रद्धालुओं को अलकनन्दा नदी में न नहाने व नदी किनारे न जाने हेतु निर्धारित स्थानों पर चेतावनी फ्लैक्स लगवाए गए व साथ ही लगातार अनाउंसमेंट कर सतर्क रहने व सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।