गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के पगनों गांव में हो रहे भूस्खलन के कारण कई भवन खतरे की जद में आ गये है जिसको लेकर उर्गम के जिला पंचायत सदस्य सूरज शैलानी ने गुरूवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर प्रभावित परिवारों को विस्थापित किये जाने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य उर्गम सूरज शैलानी का कहना है कि पगनों गांव के उपरी क्षेत्र में भूस्खलन गांव को खतरा पैदा हो गया है। कई घरों में मलवा घूसा हुआ है और कई भवनों पर दरारे भी आयी है। वर्तमान समय में लगातार हो रही बारीश के चलते गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है। बार-बार हो रही भूस्खलन के कारण पूरा गांव प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में गांव को विस्थापित किये जाने की आवश्यकता है। ताकि ग्रामीणों को जीवन सुरक्षित रह सके। उन्होंने प्रशासन से गांव को विस्थापित किये जाने की मांग की है।