Read Time:2 Minute, 14 Second
जोशीमठ।शहीद लांस नायक स्व० प्रकाश चन्द्र डिमरी की 32वीं पुण्य तिथि शहीद स्मारक स्थल उनके पैतृक गांव के प्राथमिक विद्यालय रविग्राम में आई टी वी पी प्रथम वाहनी सुनील के एस आई विनोद कुमार के नेतृत्व में सलामी गार्ड टुकड़ी के हवलदार प्रताप मलिक के अगवाई में जवानों के द्वारा शहीद प्रकाश चन्द्र डिमरी के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर गार्ड सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गौरतलब है कि शहीद प्रकाश चन्द्र डिमरी सन् 1991 में अमृतसर ( पंजाब) में आई टी वी पी 14 बटालियन में तैनात बैंक ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों के द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में शहीद हुए थे। इस दौरान शहीद प्रकाश चन्द्र डिमरी के परिवार से उनके छोटे भाई मुकेश डिमरी उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी डिमरी पुत्र आयुष डिमरी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, आई टी वी पी प्रथम वाहनी के एस आई विनोद कुमार ने शहीद प्रकाश चन्द्र डिमरी के भाई मुकेश डिमरी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर रविग्राम के सभासद शमीर डिमरी, बन पंचायत सरपंच हर्षवर्धन भट्ट, समाज सेवी जगत राम नंबूरी, महिला मंगलदल अध्यक्ष गुड्डी देवी भुजवांण, रेवती देवी भट्ट, आशा देवी भट्ट,लज्जू देवी डिमरी, बीना कनवासी, रेखा देवी भुजवांण के अलावा आई टी वी पी के जन संपर्क अधिकारी नायब सूबेदार उमेश डिमरी के अलावा आई टी वी पी के जवान एवं अधिकारीगण मौजूद थे।
।