मुख्य कायर्याधिकारी विजय थपलियाल के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोपेश्वर। बद्रीश डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के नेतृत्व में हकहकूकधारियों, डिमरी पुजारियों ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी नियमावली का विरोध किया। साथ ही श्री बदरीनाथ धाम में विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि समिति को कर्मचारी सेवा नियमावली बनाने में हकाकूकधारियों के परंपरागत अधिकारों के साथ छेड़खानी की गई। इस दौरान मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
शुक्रवार को भगवान श्री बदरी विशाल के भोग लगने के बाद श्री बद्रीश डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के नेतृत्व में टैक्सी स्टैंड से सिंह द्वार तक वर्षा के बीच हक्हकूकधारी, डिमरी पुजारियों ने प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने कहा कि बदरीनाथ धाम में पूजा व्यवस्थाओं में मनमानी तथा मंदिर समिति के अधीनस्थ विभिन्न मंदिरों में बदलाव की नीति अपनाकर कर्मचारी
नियमावलो के साथ मनमर्जी का रवैया अपनाया गया है। उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, महामंत्री भगवती प्रसाद डिमरी ने बताया कि बीकेटीसी की बोर्ड बैठक में 11 सदस्यों ने गाडूधड़ा तेलकलश यात्रा और नारद उत्सव के लिए दो-दो लाख रुपये स्वीकृति किए जाने का प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन मंदिर समिति ने यह प्रस्ताव रजिस्टर में अंकित नहीं किया। इस अवसर पर डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के विजय राम डिमरी, डिम्मर उमट्टा पंचायत के सरपंच विजयराम डिमरी, मंत्री मुकेश डिमरी, केंद्रीय पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विनोद डिमरी, केंद्रीय पंचायत के सदस्य हर्षवर्धन डिमरी, महेश डिमरी, गोपी डिमरी, शैलेंद्र डिमरी, प्रकाश डिमरी, शरद डिमरी, विपुल डिमरी, रमेश डिमरी सहित डिमरी पुजारी व हक्हकूकधारी मौजूद थे।