Read Time:2 Minute, 24 Second
अब तक हेमकुंड साहिब के 2,28,000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके
चमोली।श्री हेमकुंट साहिब की पवित्र यात्रा में इस वर्ष अब तक 2,28,000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। सिख धर्म के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थों में से एक, श्री हेमकुंट साहिब, अपनी आध्यात्मिकता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्वविख्यात है।
इस वर्ष अनुकूल मौसम ने यात्रा को और भी सुगम बनाया है। सामान्य वर्षा और सुव्यवस्थित मार्ग प्रबंधन के कारण ऋषिकेश से गोविंदघाट तक का पर्वतीय मार्ग सुरक्षित और निर्बाध बना हुआ है।
हेमकुंट घाटी में इस समय प्रकृति अपने पूर्ण सौंदर्य में है। दुर्लभ और पवित्र ब्रह्मकमल सहित रंग-बिरंगे फूलों की छटा श्रद्धालुओं को एक अलौकिक अनुभव प्रदान कर रही है। श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधक ट्रस्ट द्वारा लागू किए गए नियमों और व्यवस्थित प्रबंधन के कारण यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो रहा है।
श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष, श्री नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस अनुकूल मौसम का लाभ उठाकर जल्द से जल्द अपनी यात्रा की योजना बनाएं। उन्होंने कहा, श्री हेमकुंट साहिब की पवित्रता और हिमालय की शांति का अनुभव करने का यह एक सुनहरा अवसर है। यह यात्रा 10 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगी, इसलिए भक्तजन समय रहते दर्शन का लाभ उठाएं। ट्रस्ट सभी श्रद्धालुओं का इस पावन यात्रा में हार्दिक स्वागत करता है।