Read Time:1 Minute, 34 Second
चमोली। बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं व यात्रियों का ध्यान भटका कर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गोंडा उत्तर प्रदेश निवासी 08 अभियुक्तों को चमोली पुलिस ने सादे कपड़ों में आम यात्री बनकर तप्त कुण्ड में गस्त करते हुए गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक लाख 55 हजार रुपए एवं 07 कीमती मोबाइल भी बरामद किए हैं।चार धाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में धामों में टप्पेबाज गिरोह भी सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार की ओर से धाम में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रभावी रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये। जिस पर बदरीनाथ कोतवाली पुलिस की ओर से इस पर सक्रियता के साथ कार्रवाई करते हुए गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन पर कोतवाली बदरीनाथ में मामला दर्ज करते हुए उन्हें पुरसाडी जेल भेज दिया गया है।