Read Time:2 Minute, 43 Second
गोपेश्वर चमोली जनपद में राज्यस्तरीय शीत कालीन शीत कालीन खेल कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने करने वाले खिलाड़ीयों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया गया
दशोली खंड शिक्षा सभागार आयोजित समारोह का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पठन पाठन के साथ ही शाररिक विकास में खेलों का विशेष महत्व है खेल से बच्चों के सर्वागीण विकास होता वर्तमान समय में बच्चों को उनकी मूल भावनाओं को समझ कर शिक्षकों के साथ अभिभावकों को समन्वय बना कर छात्र का सर्वांगीण विकास करना ही शिक्षा का उद्देश्य है
उन्होंने कहा प्रत्येक अभिभावक को शिक्षक के साथ सतत् सम्पर्क कर अपने पाल्य की प्रगति में बाधक समस्याओं को शिक्षक अभिभावक समन्वय से ही दूर किया जा सकता है
यह पहला अवसर है जिसमे उदीयमान छात्र खिलाडिय़ों व उनके अभिभावकों को शिक्षकों के सहयोग से सम्मानित किया जा रहा है और आगे के वर्षों में भी होता रहेगा।
इस सम्मान समारोह में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरमनी 16 नेशनल पब्लिक स्कूल 8 आदर्श विद्या मंदिर कोठियालसैण के 4 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घुड़साल से 2 प्राथमिक विद्यालय छिनका से 1 सुवोध पब्लिक स्कूल प्रेम शान्ति व चिराग पब्लिक स्कूल से एक एक छात्र छात्राओं के साथ कुल 34 खिलाडिय़ों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर जिला क्रीड़ा समन्वय वीरेंद्र बिष्ट व्लाक क्रीड़ा समन्वय वैशाख सिहं रावत दशौली प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विक्रम झिक्वाण जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष शेर सिंह परमार सम्बन्धित विद्यालयो के प्रधानाचार्य व खेल प्रशिक्षण शिक्षक उपस्थित थे


