विजय पार्क निवासी सुभाष ध्यानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी नीलम ध्यानी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और 9 मार्च 2022 को उसका निधन हो गया। उपचार के दौरान नीलम अपने मुंहबोले भाई रोहित कांडपाल, निवासी सरस्वती भवन, बैंक कालोनी, मुरादाबाद, पर पूरा भरोसा करती थी। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए रोहित और उसके साथी अभिलाष ने अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच नीलम के एचडीएफसी बैंक खाते से करीब 8,50,800 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए।सुभाष ध्यानी का आरोप है कि जब उन्होंने इस रकम के बारे में रोहित से बात की तो उसने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, रोहित ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
वसंत विहार थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रोहित कांडपाल और अभिलाष के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
