Read Time:1 Minute, 18 Second
चमोली।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं मतदाताओं के समक्ष भयमुक्त वातावरण तैयार करने के लिए चमोली पुलिस पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर काम कर रही है।गुरुवार को कोतवाली चमोली पुलिस बल व आईटीबीपी जवानों द्वारा पीपलकोटी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया ।फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया
वहीं दूसरी ओर असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर नरेंद्र पूरी,अमरजीत,अनिल आईटीबीपी जवान,पुलिस के जवान,मौजूद रहे।
