हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरियों पर हरिद्वार पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख्ती के बाद गठित विशेष टीम ने क्राइम ग्राफ के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 16 दिसंबर को पुलिस ने दवा चौक सिडकुल के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा, जिनकी निशानदेही पर पेंटागन मॉल के पीछे कूड़े के ढेर के पास दबिश दी गई। यहां से दो अन्य अभियुक्तों सहित कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
बरामद वाहनों में स्प्लेंडर, अपाचे, यामाहा MT-15, TVS राइडर व HF डीलक्स शामिल हैं, जिनमें कई विभिन्न जनपदों से चोरी की पाई गईं। हिस्ट्रीशीटर अक्षय उर्फ टाइगर की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है। कार्रवाई से वाहन स्वामियों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।


