गोपेश्वर।चमोली जिले के दशोली विकास खंड में उप जिलाधिकारी चमोली आरके पाडेय ने नवनिर्वाचत प्रमुख विनीता देवी, ज्येष्ठ उप प्रमुख विपिन कंडारी, कनिष्ठ उप प्रमुख शालिनी खत्री के साथ ही सदस्यों को शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सैंजी दीपा राणा ने भोज पत्र के माला पहना […]
दशोली ब्लॉक के चमोली में नव नियुक्त प्रमुख,सदस्यों ओर प्रधानों को उपजिलाधिकारी ने दिलाई गोपनीयता की शपथ।
