चमोली। ज्योर्तिमठ ब्लॉक के अंबेडकर गांव पल्ला में भू-धंसाव होने से 30 परिवार बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि टीएचडीसी के टनल निर्माण से भू-धंसाव हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों में कंपनी के खिलाफ आक्रोश बना है।
विगत दिनों विकासखंड ज्योर्तिमठ के ग्राम पंचायत जखोला के पल्ला गांव में अचानक भू-धंसाव होने से 30 परिवारों के घरों में दरारें आ गई हैं। जहां पर रहना अब खतरे से खाली नहीं है। लोगों ने अपने जीवन भर की कमाई से बनाए घर को अपने आंखों के सामने जमींदोज होते देख लोगों के आंखों में आंसू हैं और लोग फूट – फूट कर रो रहे हैं।
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाए हैं कि विष्णु गाड़ जल विद्युत परियोजना पीपलकोटी के टनल निर्माण में हो रहे भारी ब्लास्टिंग से उनके गांव में जमीन धंस रही है। जिससे 30 परिवार बेघर हो गए हैं। उन्होंने कंपनी से विस्थापन की मांग की है।
फिलहाल तहसील प्रशासन द्वारा प्रभावितों को बारात घर व विद्यालय में रखा गया है। प्रभावितों का आरोप है कि विष्णु गाड़ जल विद्युत परियोजना 444 मेगावाट टनल निर्माण में हो रहे भारी ब्लास्टिंग से गांव धंसने लगा है। प्रभावितों ने टीएचडीसी से विस्थापन की मांग की है। मांगे पूरी न होने पर विशाल जन आंदोलन की चेतावनी दी है।