0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
चमोली। चमोली में स्थित चर्तुथ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए 18 अक्टूबर को ब्रह्म मूहुर्त में बंद कर दिये जाएंगे। धार्मिक मान्यता है के अनुसार शीतकाल में भगवान की पूजा देव ऋषि, वन देवताओं द्वारा की जाती है। कपाट बंद होने के बाद भगवान की चल विग्रह, डोली मन्दिर से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास हेतु मौली खर्क पहुंचेगी। 19 अक्टूबर को डोली पुंग बुग्याल, चंद्राकोटी, ज्वाला देवी मन्दिर सगर से होते हुए रात्रि प्रवास के लिए नन्दादेवी मन्दिर गंगोलगाँव में पहुंचेगी। 20 अक्टूबर राजभोग के बाद उत्सव डोली पेट्रोल पम्प, गणेश मन्दिर, बस स्टैंड से होते हुए गोपीनाथ मन्दिर पहुंचेगी। जहां पूजा अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन पूजाएं गोपीनाथ मंदिर में की जाएंगी।