गोपेश्वर (चमोली)। कोषागार संगठन की ओर से अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गुरूवार को कोषागार कर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया।
कोषागार संगठन के जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह गडिया, जिला मंत्री देवेंद्र गौड़, प्रियंका वर्मा आदि का कहना है कि उनकी प्रांतीय कार्यकारणी की ओर से अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें कहा गया था कि यदि उनकी मांग पर 16 अगस्त तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो आंदोलन के पहले चरण में बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध किया जाएगा और कोई भी कर्मी किसी दूसरे कर्मी के कोड पर कार्य नहीं करेगा। इसी कड़ी गुरूवार से आंदोलन का प्रथम चरण शुरू कर दिया गया है। और यदि इसके बाद भी उनकी मांग पर गौर नहीं किया जाता है तो प्रांतीय कार्यकारणी के दिशा निर्देश पर आंदोलन का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह गडिया, जिला मंत्री देवेंद्र गौड़, प्रियंका वर्मा, विनोद कुमार, ममता, हिम्मत सिंह, महादीप नैनवाल, सुनील नेगी, परमेंद्र रौथाण आदि मौजूद थे।