चमोली।जोशीमठ विकासखंड के उर्गम घाटी के अरोसी,ग्वाणा गणेश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के चौथे दिन के प्रसंगों में सीता स्वयंवर व परशुराम लक्ष्मण संवाद सहित विभिन्न दृश्यों को मंचित किया गया। रामलीला के प्रति आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन दिनों पहाड़ों में रात्रि को ठिठुरन वाली ठंड के बाबजूद भी अरोसी, ग्वाणा, भर्की, पिलखी के ग्रामीण भारी संख्या में रामलीला देखने पहुंचे।
राम , लक्ष्मण , सीता , परशुराम , जनक , सुनैना , विश्वामित्र समेत सभी पात्रों ने अपने अभिनव से दर्शकों को खूब लुभाया, जिस पर कलाकारों के अभिनय पर दर्शकों ने तालियों की गडगड़ाहट से कलाकारों का उत्साह वर्धन किया । रामलीला के मुख्य अतिथि अध्यक्ष मेला कमेटी भर्की हर्ष वर्धन फस्वाण , मंजू देवी प्रधान भरकी आदि थे। इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्षा मंजू चौहान,युवक मंगल दल अध्यक्ष किसन नेगी, गणेश रामलीला अध्यक्ष मातवर चौहान आदि ने मुख्य अतिथियो का स्वागत किया और कहा इस बार पांच साल बाद इस महायज्ञ का आयोजन किया गया।
परशुराम लक्ष्मण संवाद देखने देर रात तक जुटे रहे दर्शक

Read Time:1 Minute, 39 Second