कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी खुलने से अपराध पर नियंत्रण लगा है। आपको बता दें कि जीआरपी का मुख्य कार्य रेलवे में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है जीआरपी उन सभी क्राइम को देखती है, जो रेलवे में भारतीय दंड संहिता में आते हैं, जैसे चोरी, जहर खुरानी आदि, जीआरपी के पास स्टेशन या ट्रैक से आस-आस का हिस्सा भी आता है । जीआरपी के अधिकारों की बात करें तो जीआरपी गिरफ्तार करती है और कुछ ट्रेनों में जीआरपी एस्कोर्ट करती है । यदि बात कोटद्वार रेलवे स्टेशन की करें तो जबसे जीआरपी ने कार्यभार संभाला है तो तबसे परिसर में अपराध नियंत्रित है । जीआरपी से पूर्व यहां पर शराबियों व जुआरियों का अड्डा हुआ करता था जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था । स्थानीय निवासी जगमोहन भाटिया ने बताया कि पहले रेलवे परिसर में छीना झपटी हुआ करती थी किंतु जब से जीआरपी चौकी खुली है तब से ऐसी घटनाएं नहीं हुई है वहीं काशीरामपुर तल्ला निवासी कमल रावत ने बताया कि जीआरपी चौकी खुलने से पूर्व मेरी लड़की का मोबाइल अज्ञात बदमाशों द्वारा छीन लिया गया था इसके बाद हमारे दिलों में भय व्याप्त हो गया था किंतु जब से जीआरपी चौकी खुली है तब से पुलिस लगातार गश्त लगाते हुए दिखती है जिससे हमारा हौसला बड़ा है और हम पुनः रेलवे परिसर पर बेखौफ होकर जा पा रहे हैं ।
जीआरपी चौकी खुलने से अपराध मुक्त हुआ कोटद्वार रेलवे स्टेशन
Read Time:2 Minute, 1 Second