गोपेश्वर।स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रातः 7.30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सभी कार्यालयों में प्रातः 9ः00 बजे तथा कलेक्ट्रेट में 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 10ः00 बजे शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 14 व 15 अगस्त को सायं 6 से रात्रि 11 बजे तक सरकारी भवनों, इमारतों, स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारकों को छोटे एलईडी बल्ब से प्रकाशमान किया जाए। प्रमुख चौराहों, कार्यालयों में देश भक्ति एवं देश प्रेम गीतों का प्रसारण किया जाए। सभी कार्यालय परिसर, नगर पालिका व नगर पंचायतों के सभी वार्डाे में विशेष स्वच्छता अभ्यिान चलाए जाए। खेल विभाग को 14,15 अगस्त को बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कंट्री दौड़ व वालीबॉल तथा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारियों को स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, डीएफओ सर्वेश दुबे, पीडी आनन्द सिंह,एपीडी केके पंन्त, डीएसटीओ विनय जोशी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अभिनव शाह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
Read Time:2 Minute, 28 Second