Read Time:1 Minute, 41 Second
गोपेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत भाजपा ने चमोली जिले की 26 जिला पंचायत सीटों में से 20 वार्डों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को समर्थन दिया है,।जबकि 6 सीटों को स्वंतत्र रखा है।
इन 6 सीटों पर पार्टी समर्थित कोई उम्मीदवार नहीं होगा। इन छह सीटों में सबसे दिलचस्प सीट रानों जिला पंचायत वार्ड है। इस सीट पर अभी भाजपा ने कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस सीट से चमोली जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी की पत्नी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने चुनाव में नामांकन कर लिया है।
रानों जिला पंचायत वार्ड में इस बार चुनाव दिलचस्प होगा। इस सीट पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गजपाल बरतवाल ने भी नामांकन किया है। सूत्रों की बात मानें तो बची हुई सीटों पर कई दावेदारों के सामने आने की वजह से पार्टी की ओर से अभी तक अपना समर्थन नहीं दिया है। चमोली जिला पंचायत के वार्ड सैंजी, पिंलग, रानों, विनायक, हाट कल्याणी और भेंटी पर भाजपा ने किसी भी प्रत्याशी को अभी तक अपना समर्थन नहीं दिया है।