सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी किए गए चिह्नित अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम चला रही है दबिश अभियान
हल्द्वानी।तीन दिन पूर्व प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थल तोड़ने के विरोध में नैनिताल जनपद के हल्द्वानी बनभूलपुरा मे हुवे उग्र बवाल मामले में नैनीताल पुलिस ने 5 उपद्रवी गिरफ्तार किये।
8 फरवरी 2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में एक नगर निगम एवं दो पुलिस की तहरीर पर तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसके चलते आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई पुलिस टीम जो अधिकारियों के निर्देशन में गठित की गई थी। 14 पूरा क्षेत्र में हुए बवाल की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता निलेश भरने ने बताया कि वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है।थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है। वही अब थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। पुलिस के एक आलाअधिकारी ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तार की जाएगी। पुलिस टीम आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाइन नं0-16. वनभूलपुरा
2. जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाइन नम्बर-14, वनभूलपुरा ।
3: अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाइन नं0-12, वनभूलपुरा।
4. जावेद सिद्दकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाइन नं0-17, वनभूलपुरा ।
5. अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाइन नं0-03, वनभूलपुरा।
वही यह मामला राजनीतिक गलियारों में भी अब चर्चाओं का विषय बना है कि आखिर आरोपियों की पुलिस कब तक गिरफ्तारी करेगी।