Read Time:56 Second
चमोली।पोखरी–गोपेश्वर सड़क मार्ग पर देवखाल के पास एक वाहन लगभग 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई।
वाहन में चार लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी के खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई।
घायल को स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।सभी मृतक और घायल पोखरी के विशालखाल क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
