Read Time:1 Minute, 7 Second
चमोली।पीपलकोटी के एसडी मैदान में आयोजित बंड विकास औद्योगिक पर्यटन, विकास किसान मेले में नगर पंचायत पीपलकोटी की अध्यक्ष आरती नवानी द्वारा दर्शकों को संबोधन काफी सराया गया। उन्होंने मेले की सार्थकता को बखूबी बया करते हुए अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि मेले में स्थानीय लोगों की सहभागिता, ओर उनको मंच प्रदान किया जाना सभी क्षेत्र के लोगों को आपस में जोड़ता है।
आरती ने अपने संबोधन में साफ किया कि व्यक्ति किसी भी दल का हो, क्षेत्र के विकास के लिए सभी को एक मंच पर आकर कार्य करना चाहिए। उनका जैसे ही मंच पर संबोधन हुआ, सभी ने उसे गौर से सुना। और उनके जज्बे की काफी सराहना की।


