चमोली।थाना गोविन्द घाट में तैनात *महिला होमगार्ड ज्योति* अपनी नियमित ड्यूटी पर तैनात थीं। इसी दौरान उन्हें रास्ते में एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए, उन्होंने फोन को सुरक्षित अपने पास रख लिया। ड्यूटी के प्रति सजग और ईमानदारी का परिचय देते हुए महिला होमगार्ड ने इस अज्ञात फोन के मालिक का पता लगाने का निर्णय लिया, और बिना समय गंवाए, अपने स्तर से फोन स्वामी की खोजबीन शुरू की, उनके अथक प्रयासों और लगन का नतीजा यह रहा कि वे आखिरकार फोन के असली मालिक तक पहुँचाने में सफल रहीं।
पता चला कि यह मोबाइल फोन हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए एक तीर्थयात्री का था, जो यात्रा के दौरान गिर गया था। अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर तीर्थयात्री की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। तीर्थयात्री ने महिला होमगार्ड ज्योति की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और मालिक को ढूंढने की उनकी तत्परता की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।
