Read Time:1 Minute, 59 Second
चमोली।चमोली जिले के निजमुला घाटी के मोली, मानुरा के लोगों आज डिजिटल युग में भी मोबाइल नेटवर्क से वंचित है जहां एक ओर देश में सरकार एक तरफ डिजिटल क्रांति का ढोल पीट रहे हैं। वहीं निजमुला घाटी के मोली,मानुरा, तड़कताल, हड़ूग के लोग आज भी कान में फोन की एक घंटी सुनने को तरस रहे हैं।
मोली के ग्राम प्रधान भगत सिंह फर्स्वाण ने बताया बीएसएनएल का मोबाइल टॉवर पिछले एक साल से हड़ूग में बन कर तैयार है, लेकिन बीएसएनएल के कर्मचारियों द्वारा मोबाइल टॉवर का संचालन नहीं किया गया है, जिससे ग्राम पंचायत में विकास से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे है,जिससे लोगों में आक्रोश है।
मोली के पूर्व सरपंच भीम सिंह का कहना है कि फोन ने बात करने के लिए 10 से 20 किलोमीटर दूर ब्यारा या बिरही आना पड रहा है। ब्यारा पूर्व प्रधान बृजलाल ने बताया कि कुछ दिन पहले मोली के देवेंद्र सिंह को भालू ने हमला कर दिया था, जिससे मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण ग्रामीणों को सूचित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उन्होंने कहा नेटवर्क होता तो समय पर हॉस्पिटल मरीज ले जाया जाता ओर समय रहते सूचनाओं का आदान प्रदान हो जाता। बीएसएनएल के एसडीओ राजेश सैनी ने बताया मोबाइल टॉवर में कुछ और सामान आना है, जल्द नेटवर्क चालू किया जाएगा।


