चमोली।ऐतिहासिक गौचर मेले में वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय सहारा के जनपद चमोली ब्यूरो चीफ रजपाल बिष्ट को पं. गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान 2023 से सम्मानित किया जायेगा। 14 नवंबर को गौचर मेले के शुभारंभ के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रजपाल बिष्ट को गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान 2023 प्रदान किया जायेगा। रजपाल बिष्ट को पत्रकारिता के लिए अब तक दो दर्जन से अधिक सम्मान मिल चुके हैं, जो उनकी 4 दशकों की जनसरोकारों की पत्रकारिता की सार्थकता को चरितार्थ करती है। चार दशको की पत्रकारिता का उनका चमकदार कैरियर हर पत्रकार के लिए प्रेरणास्रोत है। वे युवा पत्रकारों के लिए खुद एक संस्थान है। उन्होंने जनसरोकारो की पत्रकारिता को नया मुकाम दिया। पर्यावरण से लेकर संस्कृति, सामाजिक सरोकारों से लेकर सदूरवर्ती गांव की कोई खबर हो या फिर राजनैतिक गलियारों की खबर, हर जगह उनकी पैनी निगाहें होती हैं। शायद ही कोई ऐसा विषय हो जिस पर रजपाल बिष्ट नें अपनी कलम न चलाई हो। हर विषय और क्षेत्र पर उनकी मजबूत पकड़ उन्हें दूसरों से अलग कतार में खड़ी करती है। पत्रकारिता में 4 दशक के लंबे अनुभव के धनी रजपाल बिष्ट नें पत्रकारिता की शुरुआत 1982 में स्थानीय उत्तरी ध्रुव,देव भूमि से की। इसके बाद नवभारत टाइम्स , जन सत्ता, अमर उजाला, दैनिक जागरण के माध्यम से जनसरोकारो की पत्रकारिता के मिशन को आगे बढ़ाया। हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक उन्होने अपनी बेजोड पत्रकारिता का लोहा मनवाया है। वर्तमान में रजपाल बिष्ट राष्ट्रीय सहारा चमोली के ब्यूरो चीफ हैं।