पौड़ी।डोभ श्रीकोट स्थित नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर रखने के सरकारी फैसले का विरोध शुरू हो गया है। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए सरकार से पुनर्विचार की मांग की है।
नमन चंदोला ने कहा कि संस्थानों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों के नाम उत्तराखंड के महापुरुषों, वीरांगनाओं और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के नाम पर रखे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब कोई यह पूछेगा कि अंकिता कौन थी, तो उसका उत्तर समाज को झकझोर देने वाला होगा।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि नामकरण की बजाय अंकिता के परिवार को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार को संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेना चाहिए।
नमन चंदोला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग करते हुए कहा कि अंकिता को पूर्ण न्याय मिलना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।

