पौड़ी।स्वच्छता पखवाड़ा” के समापन के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बसंतपुर, विकास खंड कोट, जनपद पौड़ी में भाषण, चित्रकला, निबंध और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य एवं सम्मानित शिक्षकों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। प्रधानाचार्य मनोज बिजल्वाण के द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि समाज में मनुष्य को सही रास्ते पर चलने हेतु पुरस्कार और दंड का विधान किया गया है।
पुरस्कार हमें अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देते हैं और दंड का भय हमें गलत कार्य करने से रोकता है! पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं! किंतु इसका आशय यह नहीं है कि जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला वे अच्छा कार्य नहीं करते हैं! इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता रविंद्र असवाल, नीरज किमोठी, अमित श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह सैनी, शैलेंद्र सिंह मेहर, पंकज कुमार, सुमिला देवी, शैलेंद्र नेगी, विजय कनेरा, धीरज तडियाल एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय टम्टा ने किया।