वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार आज होंगे सेवानिवृत्त
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस विभाग के नए मुखिया का प्रभार वरिष्ठ आईपीएस अभिनव कुमार को सौंपा गया है। क्योकि वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार 30 नवम्बर को (आज) सेवानिवृत्त होंगे।
नए डीजीपी अभिनव कुमार 1996 (आरआर) बैच के आईपीएस अफसर हैं, और वे वर्तमान में अपर महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। बुधवार को हुए गृह विभाग के आदेश में अभिनव कुमार को वर्तमान पदभार के साथ ही पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार भी सौंपा गया है। गृह विभाग की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार अभिनव कुमार एक दिसम्बर से अग्रिम आदेशों तक उत्तराखंड के वर्तमान पुलिस महानिदेशक के पद पर बने रहेंगे। एक दिसम्बर को अभिनव कुमार उत्तराखंड के नए डीजीपी का चार्ज संभाल लेंगे। आपको बता दें कि अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पसंदीदा अफसरों में माना जाता है। वे मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव के तौर पर भी काम कर रहे थे।