पीपलकोटी। बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले को भव्य बनाने के लिए प्रशासन द्वारा भी सभी तैयारियां की गई है। बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला करेंगे मेले का शुभारंभ।
सात दिवसीय बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला नगर पंचायत पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में 20 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। मेले की तैयारियों को लेकर बंड संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, संरक्षक अतुल शाह द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों और पुलिस प्रशासन द्वारा मेले की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल के साथ ही जल संस्थान विभाग द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा, शांति व्यवस्था के साथ ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा रही है। नेगी ने बताया कि सात दिवसीय मेले में
खेल-कूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वाद-विवाद, मार्च पास्ट और छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न ज्ञानवर्धक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
मेले के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने बताया कि यह मेला क्षेत्र की औद्योगिक, पर्यटन और कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देगा। इसके अतिरिक्त, यह स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला और कौशल प्रदर्शित करने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा। संरक्षक अतुल शाह ने कहा कि मेले का उद्घाटन बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला करेंगे। मेले में इस बार सेना के बैंड की धुनों पर मार्च पास्ट होगा।
इस अवसर पर महामंत्री हरीश चंद्र पुरोहित, हरेंद्र सिंह पंवार और कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह बिष्ट व ताजवर सिंह नेगी ने कहा कि मेले में स्थानीय लोक कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी।


