चमोली।शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन कार डॉट पुलिया गौचर के नीचे गधेरे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज गौचर मानवेन्द्र गुंसाई मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर घटना के संबंध में जानकारी की गई तो मौके पर उक्त वाहन स्वामी की पत्नी मौके पर मौजूद मिली। जिनके द्वारा बताया गया कि वह डॉट पुल गौचर की रहने वाली हैं। उनके पति मोहन चंद्र 42 वर्ष कल रात 10.00 बजे वापस घर की ओर आ रहे थे। जिनकी गाड़ी कार UK 11 B 3913 डाट पुलिया गधेरे में गिर गई थी। जिस पर उनके द्वारा स्वयं ही आसपास लोगों की मदद से उन्हें गाड़ी से निकलकर उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। उनके पति श्रीकोट श्रीनगर अस्पताल में एडमिट है जिन पर हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, उनके साथ उनके परिजन मौजूद हैं। उक्त वाहन गधेरे के बीच पानी में फंसा हुआ है। जिसे क्रेन के माध्यम से निकलने का प्रयास किया जा रहा है।