Read Time:3 Minute, 23 Second
बिरही-निजमुला अवरुद्ध मार्ग जल्द नहीं खुला तो विभाग पर होगी एफ.आई.आर
गोपेश्वर।विरही निजमुला मोटर मार्ग काली चट्टान के पास रुक-रककर हो रहा भूस्खलन के कारण सातवें दिन भी नहीं खुल पाया, 30 सितंबर को बिना बरसात के काली चट्टान में भूस्खलन हो गया था मगर आज तक बिडकुल की निर्माण दाई कम्पनी मोटर मार्ग नहीं खोल पाई, बता दे कि उपजिलाधिकारी ने बिडकुल के प्रयोजना प्रबंधक को विरही निजमुला मोटर मार्ग को जल्द खोलने की आदेश जारी कर कहा था अपनी मसीनरी बढ़ाएं मगर निर्माण दाई कंपनी ने आदेश का अनुपालन नहीं किया, व्यारा के प्रधान ब्रिज लाल ने बताया कि निर्माण दाई कंपनी की मनसा अवरुद्ध मोटर मार्ग खोलने की नहीं है, जहां पोकलैंड मशीन पर बकेट से मालवा हटाना था, वहां उन्होंने पोकलैंड मशीन पर ब्रेकर लगाया है इससे साफ जाहिर होता है इनकी मंशा सड़क मार्ग खोलने की नहीं है।
पूर्व प्रधान सैंजी सुंदर फर्स्वाण ने कहा निजमुला घाटी के 12 ग्राम सभाओं के 20 गांवों के ग्रामीणों की मुशिकलें बढ़ गईं हैं, जहां खाद्यान्न,बिजली पानी स्वास्थ्य का संकट उत्पन हो रहा है।साधन सहकारी बैंक के सचिव ने बताया घाटी में न तो बिजली है न ही नेटवर्क निजमुला घाटी का एक मात्र डीसीबी बैंक व साधन सहकारी बैंक भी बिना बिजली के बैंक संचालन करने दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बता दे कि आज कल शादियों का सीजन है और लोग बिना रुपयों के गांव वापस लौट रहे है। मोली के प्रधान भगत फर्स्वाण ने बताया घाटी में जरूरी वस्तुओ की सप्लाईं भी ठप पड़ गईं है।लोग तीन किमी पैदल जंगल के रास्ते आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं बिडकुल विभाग पैदल रास्ता भी नहीं बना पा रही है।सड़क वंद होने से वीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में भी दिक्कतें आ रही है।
डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष निजमुला घाटी के सैंजी गांव, गौणा और निजमुला भी शादियां हैं। लोगों को शादी समारोह के लिए सामान गांवों तक पहंचाना भी चुनौती बना हआ है।
बिडकुल विभाग के अवर अभियंता सचिन राठौर का कहना है कि सड़क को पैदल आवाजाही के लिए खोला जाएगा। ऊपर से रुक रुक कर पत्थर गिरने से कारण सड़क को सुचारु करना मुश्कल बना हुआ है। सड़क को जल्द सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।