Read Time:3 Minute, 6 Second
बड़ी संख्या में मेलार्थियों कर रहे स्थानीय उत्पादों की खरीददारी
मेले के दूसरे दिन का मुख्य अतिथि के रूप में चमोली पुलिस अधीक्षक सुरजीत पंवार रहे मौजूद
पीपलकोटी। बंड विकास पीपलकोटी मेले में आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही ओर बड़ी संख्या में मेलार्थियों ने किया स्थानीय उत्पादों की खरीददारी कर रहे है।

बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरजीत पंवार चमोली पुलिस अधीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि टीएचडीसी प्रबंधक केपी सिंह द्वारा किया गया। मेले में आज माँ नन्दा महिला रामलीला मांगल योग समिति रूद्रप्रयाग और बधाणी सांस्कृतिक कलामंच द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। आज शाम लोकगायक मुकेश हटवाल एवं लोक गायिका अर्चना सती द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।
वहीं मेले के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में मेलार्थियों ने स्थानीय उत्पाद की जमकर खरीदारी की गई। जिससे मेले में रौनक लौटने लगी।
पुलिस अधीक्षक सरजीत सिंह पँवार ने कहा कि-
आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई आभासी चेहरे सक्रिय हैं। हमारे कई बुजुर्ग ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी साडबर ठगी का शिकार हो रहे हैं, ऐसे में हम सभी को एक सजग नागरिक के रूप में अपनी भमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्के एक स्वच्छ, सूरक्षित और जागरूक समाज का संदेश भी होना चाहिए जहां महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस करें, बच्चे निडर रहें और समाज में कोर्ड भी व्यक्ति अपराधी प्रवत्ति का मखौटा पहनकर हमारी पहाडी शांति और सौहार्द को भंग न कर सके।
आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई आभासी चेहरे सक्रिय हैं। हमारे कई बुजुर्ग ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी साडबर ठगी का शिकार हो रहे हैं, ऐसे में हम सभी को एक सजग नागरिक के रूप में अपनी भमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्के एक स्वच्छ, सूरक्षित और जागरूक समाज का संदेश भी होना चाहिए जहां महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस करें, बच्चे निडर रहें और समाज में कोर्ड भी व्यक्ति अपराधी प्रवत्ति का मखौटा पहनकर हमारी पहाडी शांति और सौहार्द को भंग न कर सके।
इस अवसर पर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, संरक्षक, अतुल शाह, विजय मलासी, गजेन्द्र राणा, शंभू प्रसाद सती, हरीश पुरोहित,गुलाब सिंह, ताजवर नेगी, सुनील कोठियाल, दीपक पंत पीपलकोटी काग्रेश के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र नेगी, गुरुबेंद्र नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।


