चमोली। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सवाड़ पहुँचे, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने बताया कि नंदा देवी राजजात के उपरांत ग्वालदम–देवाल–वाण मोटर मार्ग को बीआरओ को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जिससे सड़क रखरखाव और सुरक्षा बेहतर होगी। रामपुर तोर्ती को कुमाऊं से जोड़ने वाली सड़क को भी सरकार की प्राथमिकता बताया गया।
मुख्यमंत्री ने थराली के तलवाड़ी और नंदानगर के लांखी में दो मिनी स्टेडियम निर्माण को मंजूरी दी। साथ ही लंबे समय से लंबित ‘अमर शहीद सैनिक मेला सवाड़’ को राजकीय मेला घोषित कर स्थानीय जनता की प्रतीक्षा पूरी की। सैनिक स्मृति संग्रहालय में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि सवाड़ की धरती शौर्य और राष्ट्रभक्ति की प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने UCC लागू कर वादा पूरा किया। साथ ही लव जिहाद और सामाजिक विकृतियों पर सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक भूपाल राम टम्टा सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


