Read Time:2 Minute, 52 Second
मैत्री पूर्ण मैच पुलिस प्रशासन एकादश ने जीता
गोपेश्वर।रविवार को पुलिस मैदान गोपेश्वर में पुलिस प्रशासन एकादश और पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र रावत व पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के अगवाई में मैच का शुभारंभ किया गया। पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। पत्रकार इलेवन की ओर से मनोज रावत के 48 गेदों में शानदार 50 रनों की बदौलत प्रेस इलेवन ने पुलिस एकादश के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 05 विकेट खोकर 172 रन बनाए
पुलिस प्रशासन के और से पुलिस एकादश की सलामी जोड़ी मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह एवं प्रवीण ने पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी कर एक मजबूत शुरूआत दी। जिसके पश्चात पुलिस टीम नें 16वें ओवर में 05 विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। पत्रकार इलेवन की ओर से 48 गेदों में शानदार 50 रनों बनाने पर मनोज रावत व पुलिस एकादश की ओर से 35 गेदों में 85 रन बनाने पर प्रवीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के पश्चात विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियो को मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह एवं पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुरुस्कार दिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रजपाल बिष्ट, क्रांति भट्ट, प्रमोद सेमवाल, देवेन्द्र रावत, एसपी रेखा यादव ,एसपी चंपावत अजय,डीएसपी प्रमोद शाह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह,शेखर रावत, पुष्कर चौधरी, सुरेन्द्र रावत, कृष्णा कुमार सेमवाल,जगदीश पोखरियाल,पुष्कर नेगी,रणजीत नेगी, विनोद रावत, बिमल,सुरेन्द्र गडिया, मनोज रावत,नवनीत भण्डारी दिगम्बर उनियाल,शहबाज, जितेन्द्र भंडारी प्रवीण आलोक आदि लोग मौजूद थे।और संचालन डीएसपी प्रमोद शाह ने किया।