4
0
Read Time:1 Minute, 5 Second
श्री नंदा देवी लोकजात यात्रा का नौ सितम्बर से यात्रा शुरू होने से पूर्व नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ में सात सितम्बर से तीन दिवसीय मेला लगेगा।दशोली की नंदा की मेला उत्सव डोली नौ सितम्बर को कुरुड़ से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास को कुमजुग रहेगी। 10 को फरखेत, 11 को जाखणी, 12 को कमेड़ा, 13 को तेफना, 14 को नंदप्रयाग, 15 को राजबगठी, 16 को भेरणी, 17 को बैरासकुंड, 28 को मटई ग्वाड़, 19 को पगना, 20 को वाणी तथा 21 को रामणी पहुंचेगी। 22 को रामणी से बालपाटा पहुंचेगी और नंदा सप्तमी के कार्यक्रम के बाद वापसी रामणी गांव में होगी । 23 को रामणी के सुंग, कुंडबगड़ होते हुए देव डोली कुरूड़ पहुंच कर गर्भगृह में विराजमान होगी।