Read Time:1 Minute, 9 Second
पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने मंगलवार को अपना पर्चा भरा है, इस अवसर पर पौड़ी में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को रामलीला मैदान, पौड़ी में लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के नामांकन के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में प्रतिभाग किया।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ सिंह रावत, भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
