Read Time:1 Minute, 11 Second
चमोली। हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले एक युवा श्रद्धालु के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है। पुलना से लगभग 2 किलोमीटर आगे पैदल मार्ग पर रास्ता भटक जाने के कारण युवक गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह (18) पुत्र हरदीप सिंह निवासी ग्राम काले तहसील और जिला अमृतसर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलना से आगे पैदल मार्ग परचलते हुए गुरप्रीत सिंह रास्ता भटक गया। इस दौरान वह संतुलन खोकर खाई में जा गिरा। एसडीआरएफ के जवानों ने मशक्कत के बाद गुरप्रीत सिंह के शव को खाई से निकाला। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
