कॉरिडोर हटाओ – हरिद्वार बचाओ के लिए कांग्रेस का जनजागरण यात्रा कार्यक्रम आज हर की पौड़ी से शुरू होकर हरिद्वार के मुख्य बाजार से होते हुए सुभाष घाट पर संपन्न

jantakikhabar
0 0
Read Time:7 Minute, 33 Second

हरिद्वार।कॉरिडोर हटाओ – हरिद्वार बचाओ के लिए कांग्रेस का जनजागरण यात्रा कार्यक्रम आज हर की पौड़ी से शुरू होकर हरिद्वार के मुख्य बाजार से होते हुए सुभाष घाट पर संपन्न हुआ।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अनिल भास्कर के संयोजन में प्रारम्भ हुई इस 6 दिवसीय यात्रा के पहले दिन शहर के समस्त कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
समापन के अवसर पर बोलते हुए विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर ने कहा कि कॉरिडोर के व्यापारी लोगो को आगे आना होगा कांग्रेस उनके साथ हर तरह से ख़डी है तथा इस मुद्दे पर कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। बहादुर ने कहा कि यह जनविरोधी सरकार है और जनता को इसके खिलाफ खड़ा होना जरुरी है, पूरा देश इनसे परेशान हो चूका है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि नगर विधायक झूठ बोलते है तथा मुख्यमंत्री, विधायक व प्रशासनिक अधिकारियो के बयानों में विरोधाभाष है। भास्कर ने कहा कि पहले भी हरिद्वार में अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ हुई थी तब भी पीड़ित लोग अपने अपने साक्ष्य लेकर अधिकारियो के पीछे भागते रहे लेकिन ना तो अधिकारियो ने सुनी और ना ही नगर विधायक जनता के साथ खडे हुए। नगर विधायक के झूठ और सरकारी की जन विरोधी नीतियों को अब हरिद्वार में नहीं चलने दिया जायेगा।
पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सब झूठ बोल कर हरिद्वार की जनता को गुमराहा कर रहे है अनिल भास्कर के नेतृत्व में शहर को इनके झूठ और खिलाफ खडे होने का आह्वान किया जा रहा है जो लगातार चलता रहेगा।
पूर्व राज्यमंत्री रकित वालिया ने कहा कि जन विरोधी नीतियाँ अब जनता को समझ आ रही है बस अब लोगो को राहुल गाँधी जी के डरो मत के नारे के साथ खड़ा होना है।
पूर्व सभासद व वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि इस प्रकार का डर और संशय का माहौल हरिद्वार ने कभी नहीं देखा, व्यापारी भाइयों को भी अब खुल कर सामने आना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनहित के काम किये है जबकि बीजेपी ने उन सब कार्यों को बर्बाद करने का काम किया है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रवि बाबू शर्मा व युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि युवाओं को बीजेपी के जन विरोधी कार्यों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है और अब युवा बीजेपी के खिलाफ खड़ा होने का काम कर रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा व पूर्व प्रदेश सचिब विभाष मिश्रा ने कहा कि बीजेपी हर जगह व्यापारियों और हिन्दुओं के साथ धोखा करती आई है यह बात अब जनता समझ चुकी है इसलिए लोगो को डरा कर उनको अपनी आवाज उठाने के लिए भी रोका जा रहा है।
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इरशाद अली व उपाध्यक्ष विनोद कश्यप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग खुलकर बीजेपी के नेताओं का विरोध कर रहे है शहर की जनता को भी उनके खिलाफ उठकर खड़ा होना होगा, क्योंकि सबसे अधिक शोषण बीजेपी शहर की पढ़ी लिखी जनता का ही कर रही है।
महिला प्रदेश महासचिव विमला पांडे व जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा, महानगर अध्यक्ष लता जोशी ने भी कॉरिडोर की निंदा करते हुए कहा कि यह हरिद्वार के हर परिवार से जुडा मुद्दा है किसी का व्यापार जायेगा तो किसी का घर, आवश्यकता होने पर महिला कांग्रेस इसके लिए घर घर जन जागरण करने जायेगी।
अमन गर्ग व वरुण बलियान व राज्य उत्तराखंड आंदोलनकारी विजय भंडारी ने भी सम्बोधन कर किया। इस अवसर पर हरिद्वार व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल, भेल मजदूर यूनियन के महामंत्री विकास सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविन्द शर्मा, महिला प्रदेश महासचिव नलिनी दीक्षित व शशि झा, इंटक के विधानसभा अध्यक्ष जगदीप असवाल, ओबीसी के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी, किसान कांग्रेस हरिद्वार अध्यक्ष सोनू लाला, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शहनाज कुरैशी, ब्लॉक कनखल अध्यक्ष जतिन हांडा, पार्षद राजीव भार्गव, वरूण बालियान, जिला महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल, पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नितिन तेश्वर,एन एस यू आई अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा,जिला महासचिव यूथ कांग्रेस शुभम जोशी, आशीष प्रधान, अमन गौड़, मोती बाजार व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग, वीरेंद्र श्रमिक,अनंत पाण्डेय,मुन्ना मास्टर,ऋषभ अरोड़ा, आर्य नगर ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, आकिब कुरैशी, दीपक कोरी, महिला नेत्री सपना सिंह, स्वाति शर्मा, हरीश सिंघल, पूर्व ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, ओबीसी विभाग के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, महेंद्र गुप्ता, जगदीश जी, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बर्थवाल, सुनील, जॉनी रजौर सहित अनेकों महिला व युवा कांग्रेस तथा कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Avatar

About Post Author

jantakikhabar

9897129437 गोपेश्वर चमोली ranjeetnnegi@gmail.com
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भक्तिमय वातावरण में समायोजित भागवत कथा अनुष्ठान हुआ सम्पन्न

  चमोली।दिव्य-भव्य चातुर्मास्य व्रत महामहोत्सव के अन्तर्गत तोटकाचार्य गुफा, ज्योतिर्मठ, बदरिकाश्रम, हिमालय में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह आज सम्पन्न हुई । सप्तदिवसीय कथा श्रवण करने के लिए आज ज्योतिर्मठ के परिसर में भगवद्भक्तों का जनसैलाब उमड पडा । कथा व्यास डा प्रदीप सेमवाल जी ने आज के प्रवचन क्रम में […]

Subscribe US Now

Share