Read Time:2 Minute, 5 Second
अगस्त में चमोली जिले के थराली से एक नाबालिग को भगाकर ले गया था बिजनौर का युवक
चमोली: चमोली के थराली क्षेत्र से अगस्त 2023 में नाबालिग को भागने वाले दस हजार रुपये के ईनामी आरोपित को पुलिस ने जम्मू के कठुआ से गिरफ्तार किया है।
कर्णप्रयाग के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मोहित पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर थाना नटहोर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश कुछ माह पूर्व थराली क्षेत्र में पेंटिंग के कार्य कर रहा था। एक दिन मौका पाकर वह गांव से एक नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया। नाबालिग के पिता ने नौ अगस्त 2023 को आरोपित मोहित पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर थाना नटहोर जिला बिजनौर के खिलाफ थराली थाने में मुकदमा दर्ज की। काफी तलाश के बाद भी आरोपित का पता नहीं लगने पर एसपी चमोली रेखा यादव ने आरोपित पर दस हजार का ईनाम भी रख दिया था।पुलिस ने मोबाइल और अन्य मुखबिरों से मिले सुराग पर आरोपित की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपित जम्मू के कठुआ क्षेत्र में रह रहा है। इस पर टीम जम्मू रवाना हुई और मगलवार को कठुआ क्षेत्र के ग्राम सपरेन छन्दूवा से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही आरोपित को कठुआ स्थित एक दुकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।