चमोली।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के राजकीय बीएड विभाग द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत शिक्षण सहायक सामग्री (टी एल एम) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बीएड प्रथम वर्ष के समस्त प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।उन्होंने अपने शिक्षण विषयों से जुड़े विभिन्न प्रकरणों पर क्रियात्मक और अक्रियात्मक मॉडल की प्रस्तुति दी ।मॉडल के विषय जैसे वृत्त का क्षेत्रफल, डी एन ए,पार्ट्स ऑफ स्पीच,वाक्य के भेद , डैम,न्यूटन के गति के नियम ,संधि मात्रा चक्र हीमो डिलिसिस,ज्यामितीय परिमाप, जैसे विषयों पर शिक्षण सामग्री प्रदर्शित किए गए। जिसका प्रयोग वे विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं को पाठ योजना को रुचिकर बनाए जाने के लिए प्रयोग करते हैं।इससे छात्र-छात्राएं और अधिक जिज्ञासापूर्ण एवं रुचिकर ढंग से अध्ययन कार्य कर पाते हैं।टी एल एम के अंतर्गत विज्ञान अंग्रेजी ,गणित भूगोल ,हिंदी,संस्कृत,आदि विषयों पर शिक्षण सामग्री इस्थानिया उपलब्ध सामग्री द्वारा स्वयं तैयार की गई और प्रदर्शित की गई । इस गतिविधि का अवलोकन व मूल्यांकन के लिए महाविद्यालय के निर्णायक मंडल भूगोल विभाग से डॉ बी पी देवली,जंतु विज्ञान विभाग से डॉ एस पी उनियाल, कॉमर्स विभाग से डॉ गुंजन माथुर रहे। विभाग प्रभारी प्रो स्वाति नेगी ने छात्रों को उचित दिशा निर्देश देते हुए उनका मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर बी एड विभाग से प्रो चंद्रावती जोशी, डॉ अखिलेश कुकरेती , डॉ ममता असवाल , डॉ अखिल चमोली, डॉ हिमांशु बहुगुणा , डॉ एस एल बटियाटा, डॉ विधि डाउंडियल, डॉ कुलदीप नेगी, डॉ सरिता पंवार , डॉ सबज सैनी उपस्थित रहे।सभी प्राध्यापकों ने छात्रों के प्रयासों को सराहना की। प्रदर्शनी में क्रमश: रवीना ने प्रथम,दिशांत भंडारी ने द्वितीय और राखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।साथ ही, अन्य प्रतिभागियों का प्रयास भी सराहनीय रहा।
प्रदर्शनी में रवीना ने प्रथम,दिशांत ने द्वितीय और राखी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान
Read Time:3 Minute, 1 Second