Read Time:1 Minute, 23 Second
पत्रकारिता में योगदान के लिए पत्रकारों को किया गया सम्मानित
गोपेश्वर।जिला सूचना विभाग और जिला प्रेस क्लब की ओर से हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर शुक्रवार को संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में उत्तराखंड की हिन्दी पत्रकारिता में महिलाओं की भूमिका और चुनौतियां विषय में चर्चा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी ने किया। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी अनुज कुमार,प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र रावत,क्रांति भट्ट,दर्शन नेगी,जितेंद्र कुमार, मोनिका नेगी, शिवानी बिष्ट, कनिष्का दानू, जसवंत, आयुष नेगी, राहुल कुमार, मंगला कोठियाल, जयवीर भंडारी, गुड्डू राजा, खुशहाल सिंह असवाल, रमेश चंद्र जोशी आदि मौजूद थे।
