Read Time:2 Minute, 4 Second
एसपी चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में लगातार कार्यवाही जारी
चमोली।चमोली में नशामुक्त (ड्रग फ्री) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को सार्थक करने के प्रयास चमोली पुलिस का नशा तस्करों को दबोचने का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने सख्त रूख अपनाते हुए, जनपद पुलिस को सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07 TD 4837 स्विफ्ट कार को रोका गया जिसमें से दिगम्बर लाल पुत्र जमन लाल निवासी ग्राम उस्तोली थाना नन्दानगर (घाट) उम्र 36 वर्ष को 465 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली में धारा- 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अनुरोध व्यास,उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण,उ0नि0 दीपक सिंह,हे0कां0 नागेन्द्र सिंह,हे0कां गोपाल,कां0 बनबीर सिंह,कां0 सुनील चौहान,कां0 अनिल रांटा मौजूद थे।