चमोली। राजकीय शिक्षक संघ दशोली के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार उप्रेती से मुलाकात कर शिक्षकों से संबंधित प्रकरणों का मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की।
(१) ब्लॉक में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं को ब्लॉक के प्रत्येक विद्यालय को चक्रानुक्रम में सम्पन्न कराने हेतु मेजबानी मिलनी चाहिए ।
(२) शिक्षकों के खंड स्तर के प्रकरणों का समाधान शीघ्र निकाला जाना चाहिए
(३) प्रत्येक माह विद्यालयों में होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को बैग लेस डे के दिन आयोजित होनी चाहिए, जिससे शिक्षण कार्य में अनावश्यक व्यवधान न हो ।
(४) ब्लॉक में सम्पन्न होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में संबंधित विषय के शिक्षकों की ही ड्यूटी लगनी चाहिए ।
(५) विकास खंड स्तर पर छात्रों की शैक्षिक गतिविधियों में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाना चाहिए।
खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की इन समस्याओं का यथासमय समाधान का भरोसा दिलाया। इसमें ब्लॉक अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान, ब्लॉक मंत्री हरेंद्र रावत, उपाध्यक्ष मदन नेगी, कोषाध्यक्ष दिवान सिंह नेगी, मीडिया सलाहकार तारेंद्र गड़िया, कार्यालय मंत्री ओमप्रकाश नैनवाल, संयुक्त मंत्री रेखा बिष्ट,आय व्यय निरीक्षक प्रियंका बिष्ट,माहेश्वरी पंखोली, उर्मिला रांगड आदि मौजूद थे, इससे पूर्व राजकीय शिक्षक संघ शाखा इकाई दशोली की एक महत्वपूर्ण बैठक खंड शिक्षा अधिकारी दशोली के सभागार में सम्पन्न हुई,जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान ने की और बैठक का संचालन ब्लॉक मंत्री हरेंद्र रावत ने की।


