गोपेश्वर।शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के अन्तर्गत जनपद स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज अटल उत्कृष्ट राइका गोपेश्वर के सभागार मे सम्पन्न हुई! क्विज प्रतियोगिता का उदघाटन प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक एवं प्रधानाचार्य श्री कर्मवीर सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मे जनपद की 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।
राइका गोपेश्वर दशोली ने प्रथम एवं राइका सरमोला विकासखण्ड पोखरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जनपदीय प्रतियोगिता हेतु निर्णायक मंडल मे श्री पुष्पेन्द्र भंडारी, श्री विनीत वर्मा , डाक्टर प्रताप सिंह बिष्ट अभिलेख समिति मे श्री हरेंद्र रावत, हरिलाल रौधियाल, श्री त्रिलोचन प्रसाद त्रिपाठी, सहित टीम प्रभारी श्री अनूप खंण्डूरी,श्री दलबीर सिंह रमोला,श्रीमती गीतांजली श्री सूरज मल्ल , श्री ओम प्रकाश पुरोहित ,श्री सूरज सिंह बिष्ट श्री सोबन सिंह शामिल थे।
जनपदीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जनपदीय समन्वयक श्री लखपत सिंह रावत जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली श्रद्धेय गैरोला एवं ब्लॉक दशोली के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह रावत व राइका गोपेश्वर के शिक्षक साथी मौजूद थे।