0
0
Read Time:1 Minute, 17 Second
चमोली। गुरुवार का दिन भी जंगलों के लिए भयावह रहा। जिले के जंगल धू धू कर जलते रहे। हालांकि अब वन विभाग द्वारा अलग अलग क्षेत्रों के लिए टीमों का गठन किया है। जो जंगलों में आग बुझाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसील क्षेत्रों से जंगल की आग तपिश बढ़ते जा रही है। लोग जंगलों में लगी भीषण आग से लोग खासा परेशान है। उनके चारागाह, चारा पत्ती एवं इमरती लकड़ियां जलकर खाक होते जा रहे हैं। इधर गुरुवार को पोखरी, त्रिशूला, खैनुरी, लासी, ठेली मेड, सोनला,नारायणबगड़, गैरसैन के जंगलों में पेड़ पौधे जलते रहे। इन स्थानों में कई जगह आग पर काबू पाने के लिए टीमों द्वारा भरसक प्रयास किए गए। लेकिन फिर भी आग पर से काबू नही पाया गया है। हालांकि वन विभाग की निगरानी टीम लगातार वनों की निगरानी में लगी हुई है।