उत्तरकाशी। उत्तरकाशी हाइवे में संदिग्ध स्थिति में स्कूटी में आग लगने से युवती की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा उत्तरकाशी हाईवे में थत्यूड पास घटा है। मृतका 25 वर्षीय रंजना पुत्री सुरेश कुमार निवासी डांग ब्रह्खाल उत्तरकाशी की बताई जा रही है। मृतक रंजना देहरादून से फार्मेसी कर रही थी।
सोमवार सुबह लगभग 11 बजे भवान के पास हाईवे किनारे एक स्कूटी धू धू कर जलती दिखी। आने जाने वालों की जब इस पर नजर पडी तो स्कूटी के बगल में जमीन पर एक युवती भी जलती दिखी। पुलिस के आने से पहले ही चंद मिनटों में ही युवती पूरी तरह से जल चुकी थी। राहगीरों ने ही पुलिस को हादसे की सूचना दी।
हादसे के दौरान स्कूटी स्टैंड पर खड़ी थी और नीचे युवती का शरीर जल रहा था। हाइवे होने के कारण लोग रुक रुक कर घटना देखते रहे। लेकिन किसी ने भी आग पर काबू पाने और युवती को बचाने का प्रयास नहीं किया।
थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रंजना देहरादून से लौट रही थी। उसकी स्कूटी में आग कैसे लगी और यह दर्दनाक हादसा कैसे हुआ। इसकी जांच की जा रही है।