पीपलकोटी : बदरीनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी में होटल जिहाद को लेकर विभिन्न संगठनों ने बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला गया।
बदरीनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी में एक प्रतिष्ठित होटल को अन्य समुदाय विशेष के व्यक्ति को बेचने को लेकर बबाल मच गया है। रविवार को व्यापारियों को जैसे ही सोशल मीडिया से इसकी जानकारी मिली तो आक्रोशित व्यापारियों ने प्रतिष्ठित होटल के आगे जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया और निर्णय लिया गया कि मंगलवार को नगर पंचायत पीपलकोटी की सभी दुकानें बंद रहेंगी और विशाल जुलूस प्रदर्शन किया जाएगा।
आज मंगलवार को व्यापार संघ पीपलकोटी के साथ ही नगर पंचायत के विभिन्न समाजिक संगठन, विश्वहिंदू परिषद, बंड विकास संगठन, ममंद, युवा संगठन ने सेमडाला मैदान में एकत्रित होकर यहां से ग्रेफ कैंप तक विशाल जुलूस प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। पीपलकोटी व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक राणा ने बताया कि सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर प्रतिष्ठित होटल को अन्य समुदाय विशेष के व्यक्ति को बेचने पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। दूसरी ओर प्रभारी तहसीलदार चमोली राजेन्द्र असवाल ने कहा कि अभी तक इस तरह का कोई भी सीमांकन और रजिस्ट्री नहीं हुई है।


