0
0
Read Time:1 Minute, 5 Second
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में लंबे समय से घरेलु गैस सिलेंडर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग होने की शिकायत सामने आ रही थी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली ने खाद्य पूर्ति विभाग को इसका संज्ञान लेने के निर्देश दिए थे।
सोमवार को जिला पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग और गैस सर्विस की ओर से जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य बाजार, पुलिस लाईन, मीट मार्केट, पुराने पैट्रोल पंप आदि स्थानों पर घरेलु गैस के दुरूपयोग को लेकर प्रतिष्ठानों में छापे मारे की गई। जिसमें टीम की ओर से घरेलु गैस का दुरूपयोग करते हुए दस गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया।