Read Time:1 Minute, 8 Second
चमोली।चमोली जनपद के देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव चौड़ गांव की सरोजनी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।उनके अथक प्रयास से इन्होंने कई मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, पहाड़ पर दौड़ती इस लड़की को जिसने भी देखा वह इसके हौसले की चारों तरफ तारीफ कर रहे हैं
पीठ पर घास और चढ़ाई पर दौड़ रही इस लड़की के हौसले को हर कोई देखते ही रह जाता है। लेकिन उत्तराखंड सरकार के द्वारा कोई भी आर्थिक सहायता सरोजनी को नहीं मिल पा रही है, जिससे सरोजनी के हौसले की उड़ान पर कहीं न कहीं रुकावट पैदा हो रही है, सरकार अगर सरोजनी को कुछ मदत करती है तो वह आने भविष्य में नेशनल खेलों में प्रतिभा कर देश और राज्य का नाम रोशन करेगी।
