Read Time:1 Minute, 45 Second
चमोली। पुलिस टीम वन्यजीव तस्करों पर पैनी नजर रख रही है। नशाखोरी पर भी पुलिस सख्त हुई है। रविवार को पुलिस की एसओजी टीम ने कस्तूरी मृग के कस्तूरा व दांतों के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपये है।
वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान को सफल बनाते हुए रविवार को एसओजी चमोली व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भरत सिंह, निवासी ग्राम प्राणमती पोस्ट कनोल थाना नंदानगर घाट जिला चमोली उम्र 36 वर्ष को कस्तूरी मृग (नर मस्क डियर) की कस्तूरा -1, वजन कुल 39.85 ग्राम, कस्तूरा मृग (नर मस्क डियर) के दांत -1, वजन कुल 4.22 ग्राम तथा अभियुक्त खीम सिंह,निवासी ग्राम प्राणमती पोस्ट कनोल थाना नंदानगर घाट जिला चमोली उम्र 36 वर्ष को कस्तूरा मृग (नर मस्क डियर) के कस्तूरा – 1, वजन कुल 40.27 ग्राम व कस्तूरा मृग (नर मस्क डियर) के दांत-1, वजन कुल 3.88 ग्राम के साथ बस स्टैण्ड कर्णप्रयाग के पास से जनपद से बाहर जाने से पहले धर दबोचा लिया।