Read Time:5 Minute, 5 Second
गोपेश्वर।चमोली जिले का सैंजी 03 वार्ड में जिला पंचायत सदस्य हेतु आजकल सरगर्मियां तेज हो गयी है।भाजपा,कांग्रेस के नेता सभी निर्दलीय प्रत्याशीयों के साथ फोटो खींचने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ रहे है। अब देखने वाली बात है कि भाजपा कांग्रेस के नेता किस किस निर्दलीय प्रत्याशी के पाले में गेंद फेंकते है,तीनों निर्दलीय प्रत्याशी काग्रेस विचार धारा के बताए जा रहे है।
हालांकि इस वार्ड में कांग्रेस व भाजपा ने अपने पार्टी अधिकृत कैंडिडेट नहीं है। लिहाजा सैंजी 03 वार्ड को फ्री छोड़ दिया गया है।
ख़ेनुरी गांव के अनिल रावत का कहना है कि इस जिला पंचायत सीट पर तीन बार निजमुला घाटी ओर एक बार बंड क्षेत्र को भी मौका दिया है, अब ख़ेनुरी गांव की बारी है। इन्होंने यह भी कहा अगर कुमारी संतोषी चुनाव जीतकर आती है तो जिला अध्यक्ष पद पर अगर महिला आरक्षित सीट होती तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी करेगी।
ग्राम सभा खेनुरी से कुमारी संतोषी, बंड क्षेत्र से रश्मि देवी और निजमुला घाटी के ग्राम सभा पगना से आशा देवी ग्राम सभा गौणा से संगीता देवी निजमुला घाटी से दो कैंडिडेट है।मल्ला नागपुर पट्टी के सात ग्राम सभाओं से कोई भी कैंडिडेट चुनाव मैदान में नहीं है। स्वाभाविक है, इस बार निजमुला घाटी का वोट दोनो को ही बांटेगा,सैंजी 03 वार्ड के चारों कैंडिडेट ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। लेकिन भाजपा, कांग्रेस पार्टी के नेता खुल कर किसी भी कैंडिडेट के साथ प्रचार प्रसार में दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे है।
जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनावी घमासान, प्रचार प्रसार हुई तेज,लगी जीतने की होड
चमोली।चमोली जिले का सैंजी 03 वार्ड में जिला पंचायत सदस्य हेतु आजकल सरगर्मियां तेज हो गयी है।भाजपा,कांग्रेस के नेता सभी निर्दलीय प्रत्याशीयों के साथ फोटो खींचने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ रहे है। अब देखने वाली बात है कि भाजपा कांग्रेस के नेता किस किस निर्दलीय प्रत्याशी के पाले में गेंद फेंकते है,तीनों निर्दलीय प्रत्याशी काग्रेस विचार धारा के बताए जा रहे है।
हालांकि इस वार्ड में कांग्रेस व भाजपा ने अपने पार्टी अधिकृत कैंडिडेट नहीं है। लिहाजा सैंजी 03 वार्ड को फ्री छोड़ दिया गया है।
ख़ेनुरी गांव के अनिल रावत का कहना है कि इस जिला पंचायत सीट पर तीन बार निजमुला घाटी ओर एक बार बंड क्षेत्र को भी मौका दिया है, अब ख़ेनुरी गांव की बारी है। इन्होंने यह भी कहा अगर कुमारी संतोषी चुनाव जीतकर आती है तो जिला अध्यक्ष पद पर अगर महिला आरक्षित सीट होती तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी करेगी।
ग्राम सभा खेनुरी से कुमारी संतोषी, बंड क्षेत्र से रश्मि देवी और निजमुला घाटी के ग्राम सभा पगना से आशा देवी ग्राम सभा गौणा से संगीता देवी निजमुला घाटी से दो कैंडिडेट है।मल्ला नागपुर पट्टी के सात ग्राम सभाओं से कोई भी कैंडिडेट चुनाव मैदान में नहीं है। स्वाभाविक है, इस बार निजमुला घाटी का वोट दोनो को ही बांटेगा,सैंजी 03 वार्ड के चारों कैंडिडेट ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। लेकिन भाजपा, कांग्रेस पार्टी के नेता खुल कर किसी भी कैंडिडेट के साथ प्रचार प्रसार में दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे है।